नमस्कार दोस्तों।
आज हम जाननेवाले हैं साउथ की लेडी सुपरस्टार अभिनेत्री Nayantara ने आखिर मैं क्यों मांगी माफ़ी? Excellent Sensetion. पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म अन्नपूर्णी को लेकर खासी सुर्खिया उन्होंने बटोरी हैं में हैं। विवादों के चलते फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया। नेटफ्लिक्स ने इसके लिए अन्नपूर्णी के माफी भी माँगी। अभिनेत्री और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करा दी गई थी। फिल्म पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। ऐसे में अब तमाम विवादों के बाद नयनतारा ने इस पूरे मामले को लेकर सफाई दी है। साथ ही उन्होंने पोस्ट शेयर करके माफी भी मांगी है। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को लेकर कहा कि वो भी भगवान में आस्था रखती हैं और ये सब अनजाने में की गई एक गलती है।नयनतारा को इस फिल्म मैं एक ब्राम्हिन लड़की कई तोर पर दिखाया गया हैं और वो इस फिल्म मैं मांस का सेवन करती है या फिर इसको प्रोत्साहन देती है इसके ऊपर कई हिन्दू लोगोने आवाज उठाई थी.
नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफीनामा शेयर किया है, जिसकी शुरुआत में ओम और जय श्री राम लिखा हुआ है। इसके बाद जारी किए गए माफीनामे में लिखा गया है, ‘मैं ये लेख भारी हृदय और सत्यता के आधार पर लिख रही हूं। पिछले कुछ समय से जो भी स्थितियां हमारी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर उत्पन्न हुई है, मैं उन सब के संबंधित सभी देशवासियों को संबोधित करना चाहती हूं।’
Nayantara
Table of Contents
Nayantaraने खुद को भगवान में आस्था रखने वाली बताते हुए लिखा, ‘ऐसा कृत्य अनजाने में भी मेरी सोच से कोसों दूर है, क्योंकि मैं खुद एक ऐसी इंसान हूं, जो पूर्ण रूप से भगवान में आस्था रखती है और देशभर के मंदिरों का भ्रमण करती रहती है। इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैं उन तमाम लोगों से तहे दिल से माफी मांगती हूं, जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है।‘किसी भी फिल्म का निर्माण सिर्फ वित्तीय लाभ नहीं बल्कि उससे जुड़ा संदेश पहुंचाना है। यही बात मैं ‘अन्नपूर्णी’ के लिए कह सकती हूं कि उससे संबंधित भावनाएं और मेहनत एक निर्दोष सोच के साथ की गई है, जिसका उद्देश्य जीवन की यात्रा का प्रतिबिंब दिखाना एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से बाधाओं को दूर करना है। ईमानदारी से एक पॉजिटिव मैसेज पहुंचाने की हमारी कोशिश में हमसे अनजाने में आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं। हमें ये बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हमारी सेंसरयुक्त फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। मेरी व मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं या आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था।’
इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी पोस्ट के आखिर में लिखती हैं, ‘अन्नपूर्णी’ के पीछे हमारा उद्देश्य उत्थापन करना और प्रेरणा देना था, ना कि कष्ट पहुंचाना। पिछले दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में मेरी यात्रा एक ही उद्देश्य को चरितार्थ करने में रही है एक-दूसरे से सीखने और पॉजिटिविटी को बढ़ाने में। स्नेह शुभेच्छाओं के साथ Nayantara।