सब टीवी का Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का शो सबसे पॉपुलर शो मन जाता हैं।taarak mehta ka ooltah chashmah news फिर से हल्ला?क्या हुआ हैं इस बार! ये बात तो सही हैं क्योंकि साल २००८ से लेके अब तक यानि की २०२४ तक ये शो हर वक्त खबरों मैं बना रहता हैं। चाहे वो खबर टप्पू के शादी की हो या बबिता के अफेयर्स की या फिर शो मैं दया बेन की वापसी का हो. पर इस बार जो खबर आ रही हैं ये खबर असल मैं सच्ची हैं क्योंकि आखिरकार Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah एक अहम् किरदार पोपटलाल की शादी होने जा रही हैं और इसी सिलसिले मैं शो मैं पूजा शर्मा Popatlal की बीवी के रूप मैं शो मैं आ रही है.
पिछले कुछ दिनों से शो काफी विवादों से घिरा हुआ हैं। उसमें कई किरदारों ने शो छोड़ दिया यानि की तारक मेहता का अहम् किरदार निभाने वाले एक्टर ने शो छोड़ने का फैसला लिया और उसी के बाद कई सोशल मीडिया मैं जाकर कई लोगोने शो के बारे मैं भला बुरा कह दिया था.की कैसे उनको शो मैं तंग किया जाता हैं और कैसे उनकी मानसिक हालत को देखते हुए उनको टॉर्चर किया जाता हैं वगेरा वगेरा।लेकिन इन सबका Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के शो के ऊपर कुछ ज्यादा असर नहीं किया इस शो की TRP भी वैसी ही बानी रही जैसी पहले थी.
हाल मैं ही पूजा शर्मा ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया उसमें उसने बताया हैं की Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahके टीम से उनको कॉल के ऊपर एक ऑफर आया था.और तब उन्होंने ये बताया की उनको तारक मेहता इस सीरियल मैं कुल ६ एपिसोड्स के लिए कास्ट किया जा रहा हैं जब पूजा शर्मा ने ये बात सुनी तो वो ख़ुशी से ज़ूम उठी और उसने कॉल पर तुरंत ही हाँ बोल दिया।पूजा ने कहा की Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah इतना बड़ा और इतना जाना पहचाना शो हैं जो हर घर घर मैं देखा जाता हैं उस शो से कॉल आनेपर मैं उनको मन नहीं कर पायी उसके बाद मैंने पहले जब कॉल आया था उसी वक्त मैं मैंने एक छोटा सा ऑडिशन दिया था और उसी के १ घंटे के बाद मैं मुझे सेलेक्ट कर लिया गया था.
taarak mehta ka ooltah chashmah news Latest
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ये शो Asit Modi का हैं इस शो के प्रोमो मैं Popatlal और पूजा यानि की अनोखी की मुलाकात होती हुई दिखाई हैं जब सदी सब बच्चो को मॉल मैं घूमने ले जाता हैं तब.अभी ये बात तो सही हैं की Popatlal को लड़की तो मिल जाती हैं लेकिन क्या उसकी शादी भी हो जाती हैं ये नहीं पता। क्योंकि पूजा को बस ६ एपिसोड्स के लिए ही लिया हैं बाद मैं आगर कुछ अलग हुआ तो इसमें बढ़ावा हो सकता हैं। प्रोमो के आने के बाद मैं ही लोगोंमें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के शो को लेकर और उत्सुकता जागृत होगयी हैं अब देखना ये पड़ेगा की सच मैं पोपटला की शादी हो पाती हैं या ये भी बस एक दिखावा किया जाता हैं.
पूजा शर्मा ने ये भी बताया की उसे श्याम पाठक जी ने बहुत मदत की क्योंकि पूजा को कॉमेडी के बारे मैं नॉलेज नहीं थी लेकिन श्याम जी ने उसकी बहुत ही ज्यादा मदत की और उसका हौसला बढ़ाया और इसी वजह से उनके साथ उसकी ज्यादा दोस्ती बढ़ गयी.पूजा का शूटिंग का पहला दिन गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मैं था.पूजा ये बताती हैं की अक्सर वो घर मैं टीवी के ऊपर गदा इलेक्ट्रॉनिक्स देखा करती थी लेकिन जब शूटिंग के वक्त उसने सामने से उसके सेट को देखा तो वो हैरान रह गयी.उसको अपना सपना सच होने जैसा लगा और जैसे ही शूटिंग ख़त्म हो गयी तब कुछ लोग उसके साथ फोटो भी खिचवाने आये थे.
अब देखना ये होगा की ६ एपिसोड्स के बाद मैं पूजा का कैसा अनुभव रहता हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के शो और Asit Modi के बारे मैं.