नमस्कार दोस्तों।
आज दिन भर से पुरे भारत भरसे चक्का जैम Strike Action पटना से लेके Pune तक Horribble की खबरे आ रही हैं। क्यों हुई हैं Strike Actionऔर क्या हैं इसके पीछे का कारन तो चलो जानते हैं.
Strike Action पटना से लेके Pune तक
नवीनतम भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106 (2) में यह प्रावधान किया गया है। हादसे के बाद पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को बिना सूचना दिए अभियुक्त निकल भागता है, तो वह 10 वर्ष की सजा तक का दंड का भागी होगा। इस प्रावधान में यह आवश्यक नहीं है कि एक्सीडेंट करने वाले वाहन का चालक घटना स्थल पर रुके। वह यह सूचना थोड़ी दूर जाकर भी पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को फोन या अन्य माध्यम से दे सकता है। यानि की अगर कोई व्यक्ति Hit And Run करता है तो उसको 10 साल की सजा सुनाई जा सकती हैं.
हिट एंड रन के नए कानून को लेकर की जारी हड़ताल का असर पुरे देश के सब्जी मंडी पर भी देखने को मिल रहा है। सब्जी मंडी में काम करने वाले मजदूर से लेकर क्रेता और विक्रेता हर वर्ग हड़ताल के कारण परेशान है। वहीं, सब्जियों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। सब्जी मंडी में जिन ऑटो से सब्जियों का परिवहन होता था उनके पहिए थम गए हैं। इसके चलते यहां सब्जी खरीदने वाले सब्जी विक्रेता मोटरसाइकिल और साइकिल के माध्यम से सब्जियां गंतव्य तक लेकर पहुंच रहे हैं। हड़ताल के दूसरे दिन राजधानी के पेट्रोल पंपों पर कम भीड़ देखी गई। भोपाल में पेट्रोल सुचारू रूप से मिल रहा है।महाराष्ट्र के पुणे Pune मैं भी Petrol Pump के लिए लम्बी से लम्बी क़तर देखि गयी है.
(अगर आपको ऐसे ही मजेदार न्यूज़ पढ़नी है तो हमारी ये न्यूज़ भी पढिये। नए साल मैं किसान का होगा कल्याण? )
इस हरताल की वजह से यात्री बसों के साथ स्कूल-कॉलेज बस चालकों के Strike Action में शामिल होने की वजह से बच्चों की शिक्षा पर काफी असर पड़ रहा है। सोमवार को स्कूल-कॉलेजों में दो दिन का अवकाश घोषित किया था। इसके बाद भी कुछ स्कूल मंगलवार को खुले हैं, ऐसे में उन अभिभावकों को परेशानी हो रही है। स्कूल वाहन न चलने से अभिभावक खुद बच्चों को छोड़ने स्कूल जा रहे हैं।दैनिक Amarujala ने परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह जी का बयां छापा है उसमे उदय प्रतापसिंघ ये बोल रहे हे की हिट एंड रन करके जाने वालो को सजा होगी।और अगर आप इनफॉर्मर बनते तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं
During the discussion in the Rajya Sabha, Hon’ble MP Dr. Fauzia Khan proposed the need of making dash cams mandatory to decrease hit & run incidents in India. She emphasised the significance of dash cams as crucial evidence in accidents cases. pic.twitter.com/efaOdl4SdT
— NCP in Parliament (@NCP_Parliament) February 5, 2024
.