नमस्कार दोस्तों
आपको तो पता ही है की पूरी दुनिया मैं धोखाधड़ी करने वाले लोगोंकी कमी नहीं है लेकिन आपको ये पता है क्या की Scam की शुरुवात किसने की थी? Scam करना पहले किसने शुरू किया था। आजके हर्षद मेहता स्कैम,हो या सत्यम कंप्यूटर का स्कैम हो या फिर सहारा का स्कैम हो इन सब का भी एक बाप हुआ करता था. जो लोगोंको उनका पैसा दो गुना, तीन गुना, या फिर चार गुना भी करके देने का वडा करता था और उसी के ऊपर भरोसा रखकर लोग अपना म्हणत का पैसा उसके हवाले कर कर कंगाल हो जाते थे.आज हम उसी स्कीम की बात करने वाले है जिसमे एक न एक दिन आपने भी पैसा लगाया होगा।
Scam की शुरुवात किसने की थी?
सब जो स्कीम के घोटाले होते है उनको Ponzi Sceam कहा जाता है.क्या है इसका मतलब ?कोण था इसके पीछे चलो जानते हैं.
Ponzi Sceam का जनक मूल चार्ल्स पॉन्जी को मन जाता है. Ponzi मूल इटली का रहनेवाला था दरअसल तब इटली मैं माफिया लोग चलते थे इसकी वजह से इटली मैं बेरोजगारी का प्रमाण बहुत की कम तह तो लोग अपना अपना पेट भरने के लिए यूरोप अमेरिका जैसे देश मैं Illigal तरीको से जाया करते थे.Ponzy का जन्म ३ मार्च १८८२ को इटली मैं ही हुआ था। अमेरिका मैं आने के बाद उसने कई छोटे मोठे धंदे किये लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिली।उसको जल्द से जल्द पैसा कमान था.इसी वजह से उसका नाम भी पुलिस रिकॉर्ड मैं कई बार आ गया था.
१९०२ साल की ये कहानी है उस ज़माने मैं एक देश से दूसरे देश मैं डाक अगर भेजना पड़ता था तो उसके साथ साथ एक पोस्टल कूपन भी देना पड़ता था.जब भी सामनेवाले आदमी को उस खत का जवाब देना पड़ता था तो वो पोस्टल कूपन अपने देश के पोस्ट ऑफिस मैं देकर उसके बदले मैं खत लिया करता था और उसी खत का इस्तेमाल करकर जवाब दिया करता था.
Charles Ponzi: Kötü şöhretli dolandırıcılığı başlatan adam
“Ponzi şeması” terimi, yatırımcıların var olmayan bir kuruluşa para ödediği ve paralarının sahte ödemeler olarak daha önceki yatırımcılara iade edildiği zamanı tanımlayan yaygın bir ticari terimdir.
Ancak çoğu kişi bu… pic.twitter.com/hQJAjNuXjK
— Reading History (@kopyalayaptr2) February 8, 2024