आज महाराष्ट्र मैं मराठा समाज का बहुत ही बड़ा आंदोलन चल रहा हैं लेकिन Maharashtra Maratha Aarakshan आख़िरकार आज फैसला हो गया! Interesting Historyआज ये इतिहास लाखो मराठा कार्यकर्ता ओंके साथ मुंबई ने भी देखा हैं.मराठा क्रन्तिकारी योद्धा Manoj Jarange Patil ने सरकार को इशारा देते हुए कहा हैं की अगर Maharashtra Maratha Aarakshan को obc कटगरी मैं से आरक्षण नहीं मिला तो वो मुंबई के आज़ाद मैदान मैं आमरण उपोष्ण करनेवाले हैं.Manoj Jarange Patil जी का कहना ये हैं की वे लगातार ७ महीनो से सरकार को अपना टाइम देते आये हैं लेकिन सरकार की तरफ से कुछ भी काम नहीं किया गया इसी वजह से उन्होंने मुंबई मैं जाकर आज़ाद मैदान मैं उपोषण करने का वादा किया हैं.
महाराष्ट्र में Maharashtra Maratha Aarakshan की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलनशांततापूर्ण रूप से चालू हैं . महाराष्ट्र में Maratha समुदाय की संख्या करीब 33 फीसदी है और राज्य की राजनीति में मराठा समुदाय का दबदबा रहा है. साल 1960 में महाराष्ट्र के गठन के बाद बने 20 मुख्यमंत्रियों में से 12 मराठा ही रहे हैं और सीएम एकनाथ शिंदे भी इसी समुदाय से आते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा में 45 सीटों पर मराठा समुदाय का कब्जा रहा है. साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि मराठा समाज राजनीतिक रूप से काफी सक्षम है और 40 फीसदी से ज्यादा सांसद व विधायक मराठा समुदाय से ही आते हैं.और इतना सब होने की भी बात मैं मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिल रहा हैं.मराठा नेता Manoj Jarange Patil का कहना हैं की उन्होंने कितने नेताओंको चुनाव मैं जितवाकर अपने समाज का कल्याण करने के संसद बनाया लेकिन आजतक मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिला हैं। Manoj Jarange Patil का कहना उनका समाज कई सालोंसे खेती करते हुए आया हैं.तो इसी बात पर सरकार ने कुनबी सर्टिफिकेट भी देने के लिए कहा हैं लेकिन Manoj Jarange Patil जी का कहना हैं की उनको सागेसोयरे यानि की सब मराठा समाज को आरक्षण देने के ऊपर निर्धार कर रहे हैं.
२६ जनवरी २०२४ समय सुबह १०:००:-
Manoj Jarange Patil जी को महाराष्ट्र सरकार की एक टीम मिलने के लिए आयी हैं. वे लोग मुंबई के करीब वाशी के मार्किट मैं चर्चा कर रहे हैं लेकिन अभी तक उसमें से कोई भी निष्कर्ष सामने नहीं आया हैं.मराठा समाज की और Manoj Jarange Patil की बैठक होने के बाद सुबह ११:३० मिनिट पर जरंगे पाटिल ने पास ही के छत्रपति शिवजी महाराज चौक मैं कार्यकर्ताओंको इकठ्ठा होने के लिए कहा वहापर वे सब लोगोंके साथ चर्चा करकर निर्णय लेंगे।मराठा आंदोलकोंकी बस एक ही मांग हैं की उनको आरक्षण चाहिए वही आरक्षण जो उनके हित का हो और हक़ का हो.दीपक केसरकर जी ने ये कहा हैं की जरंगे पाटिल की सभी मागणी मान्य हो गयी हैं। महाराष्ट्र के इतिहास मैं पहली बार सरकार ने ३७ लाख कुनबी प्रमाणपत्र का वातप किया हैं.जरंगे जी नेमहाराष्ट्र सर्कार का GR पढ़ते हुए कहा की जिन ५७ लाख लोगोंकी कुनबी पहचान होगयी हैं उनको प्रमाणपत्र मिलेगा और उसके परिवार को अगर चाहिए तो उनको शासन के दरबार मैं अर्जी लगनी होगी कुनबी प्रमाणपत्र के लिए.जो शिंदे समिति घटित की थी उस्मि मुदत २ महिनो बधाई हैं. जिन लोगोंको प्रमाणपत्र मिला हैं उनके सागेसोयरोंको भी कुनबी सेर्टिफिकेट देने का वादा सरकार ने किया हैं.जिन सागेसोयरोंकी नोंद नहीं हैं वे लोग शपतपत्र देकर प्रमाणपत्र पा सकते हैं.एक समिति इन सबकी जाँच करेगी पर अंतरवाली मैं जो दंगा हुआ था उसके गुन्हे पीछे लेने का पत्र सरकार ने नहीं दिया हैं.और जबतक कोर्ट इसका फैसला नहीं सुनती तब तक मराठा समाज की लडकियोंको १००% मोफत शिक्षा दी जाएगी।अब देखना ये होगा की मनोज जरंगे जी कल क्या करेंगे ये बस जीत नहीं हैं इस जीत को इतिहास याद रखेगा।