रामलल्ला की मूर्ति बहुत ही मनमोहक और अत्यंत वास्तवि हैं.
रामलल्ला की उम्र मूर्ति मैं ५ साल के बालक के रूप मैं दिखाई देती हैं.
01
तस्वीर मे राम-लला मस्तक पर तिलक और हाथ मे धनुष और बाण धारण किए बेहद सोम्य मुद्रा मे खड़े है। यह भी बता दे कि राम-लला की फ़ाइनल की गई मूर्ति को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। मूर्ति को कृष्ण शैली मे बनाया गया है। इसमे श्याम शिला का उपयोग किया गया है।
आभामंडल मे गणेश जी, चक्र, ॐ, स्वस्तिक चिन्ह, गदा, शंक भी बनाए गए है। आभामंडल मे नीचे की तरफ एक तरफ हनुमान जी और दूसरी तरफ गरुड जी की भी मूर्ति बनाई गई है।