नमस्कार दोस्तों।
आज हम बात करनेवाले हैं Sahara scam case study. कैसे Subrata Roy ने Sahara scam किया? Sahara एक ऐसा ग्रुप था जिसको दुनिया का एक बड़ा ग्रुप भी कहा जाता था.तब ये बात लोग अक्सर कहते थे की भारतीय रेलवे के बाद अगर किसी ने नोकरिया दी होगी तो वो सिर्फ Sahara ग्रुप के Subrata Roy ने दी थी.
बचपन कैसा था.
साल १९४८ मैं बिहार मैं एक Bengali फॅमिली के घर मैं Subrata Roy जी का जन्म हो जाता हैं.पहले इनकी फॅमिली Dhaka मैं रहती थी लेकिन काम के सिलसिले मैं वे लोग Bihar मैं शिफ्ट होगये थे.Subrata Roy घर के बड़े बेटे थे.और इनके घर की हालत ठीकठाक थी.Subrata Roy जी की पढाई कोलकाता के हौली चाइल्ड स्कूल मैं होती हैं.और बाकि की पढाई करने के लिए Subrata Roy अपनी फॅमिली के साथ गोरखपुर मैं शिफ्ट हो जाते हैं.गोरखपुर मैं ये अपनी मेकानिकल इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर लेते हैं.पहले से ही इनका मन जॉब करने का था लेकिन जैसे हि डिग्री पूरी हो जाती हैं तब इनके पिताजी का निधन हो जाता हैं और इनके ऊपर घर की जिम्मेदारी आ जाती हैं.Subrata Roy ने गोरखपुर मैं अपने ही स्कूटर क साथ नमकीन बेचना चालू कर दिया।और इन्होने इसका नाम रखा था जया प्रोडक्ट्स लेकिन ये धंदा ज्यादा चला नहीं इसके लिए इंहोनेस्को बंद कर दिया। अब इनकी उम्र लघबघ ३० साल की होगयी थी और इनकी शादी भी होगयी थी। इनकी बीवी का नाम था Swapna Roy.सुब्रतो जी ने अपनी वाइफ Swapna Roy के साथ कई बिज़नेस किये लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी.
शुरुआत कैसे हुई.
साल १९७८ मैं Subrata Roy जी को एक ऐसा आइडिया मिल गया उसके बलबूते पर उन्होंने गोरखपुर मैं एक कंपनी चालू कर दी और इसका नाम था Sahara India. करीबन २००० रुपये खर्च करकर उन्होंने चालू किया था.इस कंपनी मैं पहले सिर्फ ३ लोग काम करते थे और इस कंपनी का काम था की जो हररोज़ काम करनेवाले कामगार होते हैं इनको ये लोग एक बात बताते थे की अगर ये लोग अपनी दिन की कमाई का २०% अगर हमें दे तो हम लोग कुछ ही समय मैं इसको व्याज के साथ लोटा देंगे।ये बात सुनकर लोगोने इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया साल १९७८ से लेके साल १९८५ तक कई सरे लोग Sahara group के साथ जुड़ गए थे.Sahara अक्सर ग्रामीण इलाको मैं अपने ग्राहक को attract करता था क्योंकि इन इलाको मैं बैंक नहीं होती थी और अच्छे मुवावजे के बदले मैं लोग Sahara मैं इन्वेस्ट करते थे और अच्छा पैसा भी इनको वापस मिलता था.शुरुवात मैं Sahara ने कहा था की अगर आप लोग दिन के अपने कमाई का १० से १५ रुपये हमें दे देते हैं तो हम लोग कुछ समय के बाद उसको दुगना करके वापस करेंगे।समय के साथ लोगोंकी कमाई बढ़ती गयी और जो इंसान १० रुपये इन्वेस्ट करता था वो इंसान अब १०० रुपये इन्वेस्ट करना चालू कर दिया।लोगोंका भरोसा बढ़ता गया और लोग जुड़ते गए.और Sahara कंपनी मैं Subrata Roy Managing Worker बनकर काम किया करते थे। उन्होंने ये महसूस ही होने नहीं दिया की वो मालिक हैं ,Subrata Roy हमेशा एक वर्कर की तरह ही काम करते थे.
साल १९८८ मैं Sahara ने ग्रामीण इलाके मैं अपने agents बनाना चालू कर दिया। इन Agents का काम यही होता था की ये ग्रामीण इलाके मैं जाकर लोगोंको Sahara के बारे मैं समझा कर पैसे इन्वेस्ट करे.इसके बाद Sahara तेजी से बढ़ने लगा.और १९९० एते एते Sahara के एजेंट्स की संख्या हज़ारो मैं होगयी थी.और ये एजेंट्स कमिशन के ऊपर काम करते थे साल १९९० के आखरी वक्त मैं Subrata Roy के पास यानि Sahara India के पास लाखो डिपॉज़िटर्स होगये थे.
Sahara Scam का पूरा सच
सहारा मैं जो लोग नए पैसे इन्वेस्ट करते हैं उनके पैसे से ये लोग पुराने इन्वेस्टर्स को पैसा दे देते थे.और ये साइकिल लगातार चलती थी। जब पुराने इन्वेस्टर को पैसा मिल जाता था तब वो और पैसे इन्वेस्ट करता और बाकि के लोगोंको भी प्रोत्साहित कर देता था.सहारा के जो एजेंट्स थे वे लोग एक दूसरे को सहारा प्रणाम करते थे.साल दिसंबर १९९३ मैं Sahara के Subrata Roy ने Sahara Airlines चालू कर दिया।२ बोईंग विमान के साथ मैं सहारा ने अपनी उड़ान भरना चालू कर दिया। साल २००० मैं Subrata Roy के पास डेपोसिटर्स की संख्या करोडो के आसपास होगयी थी.और यही इसकी अंत की शुरुआत होगयी थी सोल २००२ मैं सहारा ने Indian Cricket Team और BCCI को स्पोंसर करना चालू कर दिया इसके साथ ही इन्होने अपना एक टीवी चैनल भी चालू कर दिया। और साल २००२ के बाद मैं जो लोग सहारा मैं इन्वेस्ट करते थे इनको अलग अलग स्कीम मैं इन्वेस्ट करने को बोलै जाता था.यानि की अगर एक आदमी को आज पैसा मिलने वाला हैं तो उसको ये बताया जाता की अगर तुम ये दुसरीवली स्कीम मैं इन्वेस्ट करोगे तो तुमको और ज्यादा रकम वापस मिल जाएगी।और सल्ल २००३ मै सहारा मैं पुरे ३२००० करोड़ रुपये होगये थे और ७ लाख लोग इसमें काम कर रहे थे.और साल २००३ मैं Subrata Roy ने अपने बेटोंके शादी मैं पुरे ५५२ करोड़ रुपये खर्च किएऔर ये शादी भारत की इतना पैसा खर्चा करनेवाली पहली शदी बन गयी.प्रधानमंत्री से लेके बॉलीवुड कलाकार तक सब लोग इस शादी मैं शामिल हुए थे.
SAHARA SCAM LATEST
1) Lakhs of investors constantly demanding refunds, for years now
2) Sahara refusing any such claims, and saying it has refunded almost everything due
3) Sahara Boss dies in November 2023
4) SEBI’s Sahara fund has more than Rs.25000 cr that the GOI now wants… pic.twitter.com/EYM16jRXQd
— Sandeep Manudhane (@sandeep_PT) November 23, 2023