नमस्कार दोस्तों।
Afzal Guru ने Parliament पर कैसे हमला किया था?13 December 2001 उस दिन Parliament के सत्र मैं आंतकवाद विरोधी बिल के ऊपर बहस चल रही थी.पक्ष और विपक्ष मैं जोरो से दलीले दी जा रही थी.इन लोगोंको पता नहीं था की जिस आतंकवाद के मामले पर ये बहस कर रहे हैं वे आतंकवादी एक गाड़ी मै बैठकर संसद की तरफ बढ़ रहे थे.तारीख थी १३ दिसम्बर २००१ की। उस दिन भी एक आम दिन जैसे ही संसद की शुरुआत होगयी थी.कई देर की लोकसभा सुनवाई के बाद संसद की कार्यवाई ४० मिनिट के लिए स्थगित कर दी थी.इसके बाद ही Atal Bihari Vajpayee जी और सोनिया गाँधी जी अपने अपने आवास की तरफ बढ़ गए.और बाकि के संसद बहार आकर टहल रहे थे.११:२० मिनिट मैं पार्लमेंट के गेट नंबर ११ पर कुछ हलचल महसूस हो गयी थी.उसी वक्त एक सफ़ेद अम्बेसडर कार जिसका नंबर था DL 3CJ 1527 ये सीधे जाकर उपराष्ट्रपति के गाड़ी जे जाकर टकरा जाती हैं.इस अचानक ही होगये हादसे से जगदीश यादव आनंदफानंद मैं कार की और तेजी से दौड़ पड़ते हैं.
हमला
जब गाड़ी तेजी से दौड़ रही थी उसी वक्त ये गाड़ी रूकती हैं और उसमें से ५ आतंकवादी बहार निकलते हैं उनके हाथ मैं AK ४७ गन थी और कुछ समज़ने से पहले वे आतंकवादी गोलिया चलना शुरू करते हैं.इसी गोलियोंके बिच सुरक्षा कर्मी यादव जी उनको रोकने की कोशिश करते हैं.पर उनके ऊपर गोलियोंकी बौछार होने के बाद यादव जी अपने सहस का प्रदर्शन करते हुए शहीद हो जाते हैं.गेट नो ११ से होते हुए ये आतंकवादी गेट नो ९ पर अपना कब्ज़ा जमा देते हैं.और विस्फोटक की तर बिछाने लग जाते हैं लेकिन हमारे सुरक्षा कर्मी उनके नापाक इरादों को ख़ारिज करते हैं.११:३५ मिनिट तक हमारे और ३ सुरक्षाकर्मी शहीद हो जाते हैं. संसद के अंदर लालकृष्ण आडवाणी जी और उनके अन्य साथी बहस मैं उलझे थे। उनको बहार के इस वातावरण का कुछ अंदाज़ा ही नहीं था.तभी प्रमोद महाजन के कक्ष मैं फ़ोन की घंटी बज जाती हैं.और उनको ये पता चल जाता हैं की बहार गोलिया और ग्रेनेड की आहत चालू हो चुकी हैं इसी बात के ऊपर Parliament मैं अफरातफरी मच जाती हैं.तभी बहार एक सुरक्षा कर्मी ने देखा की आतंकवादी गेट नो ९ की तरफ आगये हैं उसने अपनी सूज बुज़ से गेट को बंद कर दिया।आतंकवादी जबरदस्त फायरिंग कर रहे थे और हमारे सुरक्षाकर्मियों ने सहस दिखाकर उनमे से ३ आतंकवादियोंको मर दिया।उसके बाद २ आतंकियों ने कोहराम मचा दिया। इसी बिच मैं ४था आतंकी भी मर गया
𝗔 𝘀𝗲𝗻𝗶𝗼𝗿 𝗮𝗻𝗱 𝗱𝗲𝗰𝗼𝗿𝗮𝘁𝗲𝗱 𝗽𝗼𝗹𝗶𝗰𝗲 𝗼𝗳𝗳𝗶𝗰𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝗝𝗮𝗺𝗺𝘂 & 𝗞𝗮𝘀𝗵𝗺𝗶𝗿 𝗣𝗼𝗹𝗶𝗰𝗲 𝗗𝗮𝘃𝗶𝗻𝗱𝗲𝗿 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵:—
1) Parliament attack mastermind Afzal Guru had given a written complaint saying that Davinder Singh was involved in the parliament… pic.twitter.com/03fbtzPWIr
— Shantanu (@shaandelhite) April 14, 2023