नमस्कार दोस्तों।
श्री Ram Mandir का राज़ Mystery Revealed साल १५२० से लेके साल २०२३ तक . राम मंदिर का निर्माण का आंदोलन भारत का सबसे लम्बा चलने वाला आंदोलन है.साल १५२० से लेके साल २०२३ तक टोटल ४९५ साल का आंदोलन।और कोर्ट मैं भी चलनेवाला सबसे लम्बा केस था.और ये केस कुल ७० साल तक चला और इसमें इस केस के करीब करीब १०००० पन्ने हुए.और प्रभु श्री राम ने ये केस खुद लढा था.राम मंदिर के निर्माण तक भारत मैं बहुत दंगे हुए जिसके चलते,गोधरा कांड,भागलपुर कांड, मुंबई मैं दंगा।
कुछ राममंदिर के इतिहास के बारे मैं.
प्रभु श्री राम मंदिर का प्रथम निर्माण उनके बेटे कुश ने किया था.कुश ने रामजन्मभूमि का निर्माण कराया।और उसके बाद मैं प्रभु श्री राम जी की पूरी ४४ पीढ़ी ने राज किया।पर जैसे ही साल बितते गए वैसे मंदिर की हालत ख़राब हो गयी तभी उसी मंदिर को 5th सदी मैं उज्जैन के महाराजा विक्रमादित्याने पुनर्प्रस्तापित किया।फिर उसके बाद मैं यानि की करीब १५०० साल बाद १३ अप्रैल १५२६ को मुग़ल सम्राट बाबर भारत मैं आगये।आने के बाद मैं २ साल बाद मैं वो आयोध्या चले गए और उन्होंने अपने सेनापति मीरबाकी को ये आदेश दिया की मंदिर के जगह अपनी मस्जिद खड़ी करदो। और १५२९ तक मैं बाबरी मस्जिद का निर्माण किया गया. साल १७१७ मैं लोगोंके भावनाओंका आदर रखते हुए जयपुर के महाराजा जयसिंघ ने बाबरी मस्जिद के सामने एक चबूतरा बंद दिया और उसी को लोग पूजने लगे.मुघलोंका शासन जाने के बाद मैं अंग्रेजोंका शाशन चालू होगया तभीभी आयोध्या मैं ये बात बोली जाती थी की मंदिर बाबरी मस्जिद के जगह पर ही था.और मंदिर को गिराकर ही मस्जिद बनायीं है. तभी १८३८ मैं एक ब्रिटिश अफसर मार्टिन ने बाबरी मस्जिद का सर्वे किया और सर्वे के अंदर उसने ये लिखा की मस्जिद के पिल्लर्स के निचे हिन्दू मंदिर के अवशेष हैं और ये मस्जिद उसी पिल्लर्स के ऊपर हैं. और उसी के १५ साल बाद साल १८५३ मैं निर्मोही अखाडा ने पहली बार ये दावा किया की हमें मस्जिद के जगह पर मंदिर बांधने की अनुमति दे.इसके बाद मैं ही देश मैं आज़ादी के लिए आंदोलन चालू होगया साल १८५७ मैं अंग्रेजोंको लगा की मंदिर और मस्जिद को लेके बड़ा आंदोलन हो सकता हैं इसी लिए उन्होंने बाबरी मस्जिद और चबूतरे को अलग किया और दंगे नहीं हुए.
श्री Ram Mandir का राज़ Mystery Revealed
Babri Mosque – Ram Mandir
The history has been rewritten, forced upon by those who would want to eliminate the identity of Muslims in the sub continent. It’s a lesson – for all of us. For generations to come.
It’s a never ending battle to take back & preserve what is… pic.twitter.com/c5pRgfA2Sy
— Salman Javed (@M_EssJay) January 22, 2024