नमस्कार दोस्तों।
आजकल अपने इंटरनेट पर ये फोटो देखि होगी। क्या है Hidden सच Behind This Photo Of Dawood Ibrahim Interview? चलो जानते हैं.Sheela Bhatt एक अनुभवी पत्रकार है जिनका करियर चार दशकों से अधिक का है और उन्होंने कई न्यूज़ का कवरेज किया है, एक क्षेत्रीय रिपोर्टर के रूप में और संपादक और प्रकाशक के रूप में भी काम किया है। Sheela Bhattएक क्राइम पत्रकार के रूप में मशहूर हैं और उन्होंने मुंबई के अंडरवर्ल्ड के सभी माफिया Don, जैसे कीKareem lala से लेकर Varadrajan mudliyar औरChota Shakeel से लेकर Dawood Ibrahim तक, के साथ बातचीत की हैं। उन्हें केवल कुछ पत्रकारों में शामिल किया जाता है जिन्होंने दाऊद से व्यक्तिगत रूप से उनके दुबई के घर में बातचीत किया है और उनके साथ कई वर्षों तक माफिया डॉन के साथ कॉन्ट्रेक्ट है। उन्होंने गोधरा दंगों और धर्म का राजनीति को परिभाषित करने के रूप में कैसे उपयोग किया जा रहा है, इस पर भी उन्होंने बात की हैं.
Dawood Ibrahim के बारे मैं.
जब Dawood Ibrahim दुबई चला गया था तब एक स्टोरी आयी थितिमेस ऑफ़ इंडिया मैं की Dawood Ibrahim भी ड्रग्स के कारोबार मैं शामिल हैं. तब Sheela Bhatt जी को लगा की हमें इसके ऊपर लिखना चाहिए इसके लिए उन्होंने १९८८ मैं Dawood Ibrahim को फ़ोन किया की मुझे आपसे बात करनी है और मैं आपसे मुलाकात करना चाहती हूँ तब Dawood Ibrahim ने उनको अपॉइंटमेंट दी थी. तब क्राइम रिपोर्टर्स के पास इतने पैसे भी नहीं होते थे की वे सहज परदेस मैं जाकर किसी के साथ मुलाकात कर सके लेकिन Sheela Bhatt ने ३५०० रस की टिकिट लेके दुबई चली गयी.उनको तब इतना टेंशन था की अगर Dawood Ibrahim ने इंटरव्यू नहीं दिया तब ये ३५०० रुपये तो ऐसे ही जाने वाले थे। तब वो अभियान मैगज़ीन चलती थी इसी मैगज़ीन के लिए वो Dawood Ibrahim से मुलाकात करने के लिए दुबई पहुंच गयी थी.
Drop a photo of you doing your job.@nistula @Vasudha156 @MathewLiz @bhartijainTOI @_pallavighosh @NEETAS11 @OlgaTellis @mehtahansal @Shussainzaidi @tallstories @sandhyadwivedi1
Interviewing Dawood Ibrahim in Pearl Building, Dubai. 1987. pic.twitter.com/gAxxp8iW2I
— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) June 14, 2023
कैसे किया शिला जी ने इंटरव्यू।
Dawood Ibrahim old pic found pic.twitter.com/bJ75i0jX9B
— Vinay Kumar (@VinayKu60192688) February 4, 2024