नमस्कार दोस्तों।
आज हम बात करनेवाले है की अपने दिमाग से कैसे खड़ी करदी १००० करोड़ की कंपनी।रोज़मरा की जिंदगी मैं हम लोग हर प्रकार के कहने का स्वाद चकते हैं लेकिन अगर आपको ये बोलै जाये की पिज़्ज़ा की सबसे बड़ी कंपनी कोनसी है तो आप बोल दोगे की Domino’s Pizzaऔर पिज़्ज़ा हैं लेकिन इसके होते हुए भी क्या कोई इनसे भी बड़ा बन सकता हैं तो चलो देखते हैं.
sanam kapoor ने शुरुआत कैसे की थी.
ये कहानी हैं उस आदमी की जिसको खाने में से कुछ भी नॉलेज नहीं थी नहीं इसके पास पैसे थे की वो Domino’s Pizza और Pizza hut को टक्कर दे.लेकिन इसने कर दिखाया इसकी pizza कंपनी दुनिया की सबसे तेज ग्रो करनेवाली कंपनी बन गयी.इसकी कंपनी का टर्नओवर १००० करोड़ का हैं और भारत मैं इसके कुल ६०० से ज्यादा शाखाये हैं। मैं बात कर रहा हूँ Lapino’s pizza की और इसके फाउंडर हैं sanam kapoor.
इसकी शुरुआत होती हैं साल २००१ मैं जब sanam kapoor एचसीएल कंपनी मैं जॉब कर रहे थे. सबकुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन उनके अंदर का बिज़नेस करने का जज्बा उनको ताज़ा कर रहा था.हर शुक्रवार को वे ये प्लान करते थे की एक ऐसा Business मॉडल तैयार करू और मेरे जॉब को छोड़ दू.और ऐसे करते करते बाद मैं इन्होने कंपनी छोड़ दी.लेकिन ये पता नहीं था की करना क्या है ?कोनसा धंदा करे जिससे कामयाबी हासिल हो.सोचते रहे की फ़ूड इंडस्ट्री मैं कुछ तो चालू करते हैं इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ मैं १२०sq फ़ीट की जगह खुद का Pizza स्टोर डाला जिसका नाम था Pinocchio Pizza .इसमें ये जनाब सब काम खुद ही करते थे जैसे Pizza बनाने से लेके लोगोंका बिल बनाने मैं और मार्केटिंग भी खुद ही करते थे. साल २०११ वो साल था जब Pizza हर जगह नहीं मिलता था. मिलता था बस ५ स्टार होटल्स मैं और इसकी कीमत आम आदमीओ के खाने के मुताबिक ज्यादा थी.इसके अलावा मार्किट मैं Pizza hut और Domino’s Pizza की चैन थी इनके हाथ मैं बहुत सारा कस्टमर था और इनकी सप्लाई चैन भी बहुत तगड़ी थी. तब लोगोंके पास इतने पैसे भी नहीं थे की वे इस Business मैं इन्वेस्ट करे.जब ये इन्वेस्टर के पास जाते थे तब लोग कहते थे की हम इसमें क्यों इन्वेस्ट करे इसका न कोई नाम हैं या फिर कोई पहचान!फिर इन्होने खुद ही पैसा डालकर अपना Business एक्सपैंड कर दिया। इन्होने क्या किया की तब बाकि Pizza वाले अपने ग्राहक को एक पूरा पिज़्ज़ा देते थे इन्होने वही बात पकड़ी और इन्होने अपने Pizza का एक एक स्लाइस बेचना चालू कर दिया।और तब इन्होने अपने कंपनी का नाम बदलकर Lapino’s pizza रखा इसका मतलब बड़ा पिज़्ज़ा।
भारतीय लोगोंकी पसंद के बारे मैं.
इन्होने एक बात और की की इन्होने Pizza मैं इंडियन टेस्ट डाला यानि बाकि पिज़्ज़ा वाले वेस्टर्न Taste देते थे लेकिन Lapino’s pizza ने इंडियन टास्ते का पिज़्ज़ा देना चालू कर दिया। पनीर मखनी Pizza ,पनीर कोरमा पिज़्ज़ा।
@Micro_GO partners with @LAPinozPizzaInd #Ahmedabad, they always put customer satisfaction first and that makes them our favorite! @Micro_GO empowers them with our all-new GOclean™ GRD series. #microSWACHHTA #hygiene #infectionprevention #pizzeria pic.twitter.com/G2o6k8LEnd
— MicroGO (@Micro_GO) December 9, 2022